देश - विदेश
राजधानी के प्रसिद्ध मंदिर में हादसा : करंट लगने से एक छात्र की मौत , भगदड़ मचने से 6 लोग घायल

नई दिल्ली। राजधानी के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर से हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। कालकाजी मंदिर में 2 अक्टूबर की देर रात करंट और भगदड़ की घटना हुई है। इस हादसे में करंट लगने से एक छात्र की मौत हो गई है और एक घायल हुआ है। वहीं, भगदड़ मचने से 6 लोग घायल हुए हैं।
क्या है पूरा मामला?
2 अक्टूबर की देर रात 12 बजकर 40 मिनट पर पुलिस को जानकारी मिली कि कालका जी मंदिर में दर्शन करने आए कुछ भक्त करंट की चपेट में आ गए है। मौके पर जाकर पता लगा कि वे रामप्यायु और लोटस टेम्पल के मर्जिंग प्वाइंट पर इलेक्ट्रिक वायर के संपर्क में आ गए थे। पुलिस स्टाफ ने मौके पर पहुचकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, इलेक्ट्रिक सप्लाई को बन्द किया गया और लोगो को मौके से हटाया गया। बीएसईएस और पुलिस ने मौके पर जांच की और मंदिर को खाली कराया।