
रायपुर. राजधानी में हुए सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. टाटीबंध पहुँच मार्ग के लिए बने ब्रिज के ऊपर यह हादसा हुआ.ट्रक के पीछे स्कूटी सवार युवक जा घुसे.
मरने वाले युवक की पहचान नितेश अगरकर 23 साल बड़ा अशोक नगर निवासी, मनीष देवांगन 22 साल चांगोरा भाटा निवासी के रुप में हुई है. सिलतरा चौकी क्षेत्र का मामला है.
,,,,