Uncategorized

Jagdalpur में हादसा, आग लगने की वजह से लाखों का सामान जलकर खाक, 4 दमकल वाहन मौके पर पहुंचे

जगदलपुर। जिले के महादेवघाट के एक मकान में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आग लग गई। आग लपटें इतनी ज्यादा तेज थी कि कुछ ही देर में पूरा मकान जलकर खाक हो गया। जिस वक्त घर में आग लगी, एक भी सदस्य मौके पर मौजूद नहीं था। हालांकि घर में रखा लाखों रुपए का सामान जल गया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक महादेव घाट निवासी देवेंद्र तिवारी शनिवार की रात घर से बाहर थे। उन्हें पड़ोसियों ने घर में आग लगने की सूचना दी। आग की सूचना मिलते ही जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन भी मौके पर पहुंच गए। आग की लपटें इतनी ज्यादा थी कि आस-पास के घर वालों को भी बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर 4 दमकल वाहन भी मौके पर पहुंच गए। घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

Related Articles

Back to top button