Accident In Cement Plant: श्री सीमेंट संयंत्र में बड़ा हादसा, क्रेन के नीचे दबने से 2 मजदूरों की मौत, 4 गंभीर रूप से घायल, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

बलौदाबाजार। (Accident In Cement Plant) जिले में कल देर रात श्री सीमेंट संयंत्र में एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें 2 मजदूर की मौत हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज बलौदाबाजार के चंदा देवी अस्पताल में किया जा रहा है ।
(Accident In Cement Plant) हादसा देर रात तब हुआ, जब सीमेंट संयंत्र के तीसरी यूनिट का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि क्रेन से मैटेरियल सप्लाई किया जा रहा था, तभी क्रेन का हुक टूट गया और काम करने काम कर रहे मजदूरों के ऊपर जा गिरा ।
(Accident In Cement Plant) हादसे में दो मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 4 घायलों को रेस्क्यू कर निकाला गया। पुलिस की टीम घटनास्थल पर देर रात तक रेस्क्यू कर रही थी, लेकिन बारिश तेज होने की वजह से इसे रोक दिया गया है। आशंका है कि क्रेन के नीचे कुछ और मजदूर दबे हो सकते हैं। आज सुबह एक बार फिर यहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होगा