छत्तीसगढ़रायपुर

भगवती स्पंज में हादसा, तीस फीट की ऊंचाई से गिरकर मजदूर की मौत,शेड निर्माण का कर रहा था काम, आक्रोशित ग्रामीणों ने ने किया हंगामा

रायपुर. भगवती स्पंज में शेड निर्माण का काम कर रहे मजदूर की गिरकर मौत हो गई. मृतक का नाम प्रेम मेरिशा है, जो कि तीस फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया, इस हादसे में उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घंटों बाद घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने फैक्ट्री के सामने उचित मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा करने लगे.

ग्रामीणों के जमावड़े की वजह से एसकेएस की ओर जाने वाला रास्ता ब्लॉक हो गया है, जिससे वाहनों की लंबी कतार लग गई. इस बात की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार अजय चंद्रवंशी और टीआई शिवेंद्र राजपूत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया.

Related Articles

Back to top button