छत्तीसगढ़कबीर धाम(कवर्धा)जिले
दो अलग अलग सड़क हादसे में तीन की मौत, 10 लोग घायल

कवर्धा। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक युवती और दो युवक की मौत हो गई और 10 से अधिक लोग घायल हैं. वहीं 2 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक का नाम रामकुमारी, राकेश सोनकर, अमन डिंडोर है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शव का पंचनामा कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक दोनों बाइक से कवर्धा जिला मुख्यालय आए थे. इसी दौरान रात में अपने घर लौट रहे थे. तभी पंजाबी ढाबा के पास सड़क किनारे खड़ी छड़ से भरी ट्रक में टकरा गए. दोनों युवकों के सिर में गंभीर चोट लगने ने मौके पर ही मौत हो गई.