Accident: सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, दुर्घटना का ये मंजर देख कांप उठेगे आप
संदेश गुप्ता@धमतरी। (Accident) रायपुर और धमतरी नेशनल हाइवे पर दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। इस हादसे में कार सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
(Accident) जानकारी के मुताबिक मृतक चायपत्ती का कारोबारी है। कार में सवार दोनो युवक रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रहे थे। (Accident) इसी दौरान कुरुद थानांतर्गत डांडेसरा में उनकी कार तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से चौपट हो गया। वहीं ट्रक के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
Fire: धूं-धूं कर जला खलिहान, लाखों का धान जलकर हुआ स्वाहा, किसान के पैरों तले खिसकी जमीन
हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर लोग इकट्ठा हो गए। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर एंबुलेंस और पुलिस पहुंची। घायल को एंबुलेंस की सहायता जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इधर कुरुद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।