छत्तीसगढ़
Accident: दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत, हादसे में 2 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

बेमेतरा। जिले में दो बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र के गाडामोर का है।
जानकारी के मुताबिक दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी की बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बाइक की तेज रफ्तार होने की वजह से हुआ है। दोनों तेज रफ्तार बाइक अंनियत्रित होकर भिड़ गई। मृतकों की पहचान 28 वर्षीय थानु साहू और 22 वर्षीय राहुल पटेल के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।