जयपुर। (Accident) राजस्थान के झुंझनू में शादी की खरीदारी के लिए जा रहे दुल्हे समेत दो युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रघुनामपुरा के बिजनोई स्थित बास गांव निवासी अंकित की 21 नवंबर को शादी थी।
(Accident) शादी के रस्में कल से शुरू होने वाली थी. रस्म से पहले अंकित शादी की खरीददारी अपने दो दोस्तों के साथ बाइक में जा रहा था. (Accident) इसी दौरान हादसे का शिकार हो गया. हादसे की खबर के लड़के और लड़की दोनों के घरों में मातम पसर गया। शादी की तैयारियों को तत्काल रोक दिया गया है।