देश - विदेश

प्रैक्टिस के दौरान ट्रैक पर हुआ हादसा, बाइक में लगी आग और फिर…

नई दिल्ली। भारत में MotoGP की शुरुआत ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट में हो गई है. MotoGP भारत मे पहले दिन यानी शुक्रवार को बाइकर्स ने जमकर अभ्यास किया. इस दौरान एक हादसा हो गया।

दरअसल, प्रैक्टिस के दौरान जापानी रेसर ताइयो फुरुसातो (Taiyo Furusato) की बाइक ट्रैक पर फिसल गई और उसमें आग लग गई. हालांकि, उनकी चुस्ती-फुस्ती की वजह से वह सुरक्षित बच गए और बड़ा हादसा टल गया.

रिपोर्ट के अनुसार, जापानी मोटरसाइकिल रेसर ताइयो फुरुसातो बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर प्रैक्टिस के दौरान एक टर्न करते समय फिसल गए. इससे उनकी बाइक का कंट्रोल छूट गया और वह गिर पड़े. बाइक भी उनके साथ घिसटकर कुछ दूर तक चली गई, जिसके बाद बाइक में आग लग गई. हालांकि, ताइयो फुरुसातो को कोई चोट नहीं आई. हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर सुरक्षा कर्मी व ग्राउंड स्टाफ पहुंच गए और बाइक की आग बुझा दी.

Related Articles

Back to top button