देश - विदेश

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तारीख आई सामने, जानें- किस दिन होगा एग्जाम

लखनऊ

पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों पर निकली भर्ती के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तारीख सामने आ गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है. जिसके अनुसार यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को होगी, इसके साथ ही यूपी पुलिस बोर्ड ने लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड के लिए अभ्यार्थियों को सलाह दी है कि वह वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड सही समय पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस परीक्षा के एडमिट कार्ड तीन से चार दिन पहले यानी 13 फरवरी को वेबसाइट पर जारी हो सकते हैं. इसके लिए अभ्यार्थी यूपी पुलिस बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा दो दिन में दो-दो शिफ्ट में होगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के सिलेक्शन प्रोसेस के लिए सबसे पहले अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा होगी. इसके बाद पीईटी/पीएसटी और फिर उसके बाद डॉक्यूमेट वेरिफिकेशन होगा. फिर अंतिम में मेडिकल परीक्षा होगी.

Related Articles

Back to top button