Accident: एक ही गांव के दो युवकों की मौत, घर जाते वक्त ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

बलौदाबाजार। जिले में दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों को ऑन द स्पार्ट डेथ हो गई है। मौत की खबर लगते ही परिवार में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि धनगांव निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव और लालजी चौहान भटगांव से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर और बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ने मौके पर दम तोड़ दिया।
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. परिवार में मातम पसर गया है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। बहरहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।
पुलिस के मुताबिक दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. इस हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए हैं.