मध्यप्रदेश
Accident: सड़क हादसे में CMHO की मौत, कोहरे की वजह से सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकराया जीप, उड़े परखच्चे

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के करैरा के निकट आज कोटा-कानपुर फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुना जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमंत गौतम का सड़क हादसे में निधन हो गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीएमएचओ की जीप एक ट्रक में पीछे से टकरा गयी, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। सूत्रों ने बताया कि यह दुर्घटना संभवत: कोहरे के कारण हुई।
जानकारी के मुताबिक वह आज सुबह दतिया से वापस गुना लौट रहे थे, तभी सुबह करीब आठ बजे उनका सरकारी वाहन सड़क किनारे खड़े एक टैंकर से जा टकराया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शिवपुरी जिले के अमोला थानाक्षेत्र में हुए इस हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सीएमएचओ ने लगभग एक पखवाड़े पूर्व ही गुना में ज्वाइन किया था।