Accident: बोरवेल गाड़ी ने कार को सामने से मारी टक्कर, उड़े परखच्चे, 3 लोग घायल

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Accident) जिले के अंबेडकर चौक के रुद्री रोड में बोरवेल गाड़ी और कार में आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत से कार के परखच्चे उड़ गए हैं। कार सवार 3 लोग घायल हो गए। जिसमें एक गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
Dantewada: कांग्रेसी जलाते रहे पीएम का पुतला, पुलिस और एसडीएम बने रहे मूकदर्शक
मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीन लोगों मे से एक पुलिस आरक्षक हाईवे पेट्रोलिंग में पदस्थ हैं। जोकि ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए कुरूद जा रहा था। वही अंबेडकर चौक से रुद्री की ओर जा रही बोरवेल ने कार को सामने से जोरदार ठोकर (Accident) मार दी। जहां ट्रक रोड किनारे पानी भरे गड्ढे में जा घुसी। ट्रक चालक पूरी तरह सुरक्षित है।
BJP नेता ने बुढ़ी मां को घर से निकाला बाहर, LIVE चैनल पर एक बुढ़ी मां ने सुनाय दर्द भरी दास्ता
(Accident) वही कार सवार आरक्षक योगेश साहू और इनके दो भाई दीपक साहू , अन्य एक व्यक्ति को अस्पताल इलाज पहुंचाया गया है। फिलहाल मौके पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर जांच कर रही हैं।