
बिलासपुर। शहर से बड़ी खबर सामने आ रही है। सकरी बायपास के पास दिनदहाड़े गोली चल गई. कार चालक को रोककर अंधाधुंध फायरिंग की गई। फिल्मी स्टाइल में कार रोककर फायरिंग की गई। अज्ञात आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। सकरी थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के सकरी बायपास के पास दिनदहाड़े गोली चली है। कार चालक को रोकर अंधाधुंध फायरिंग की गयी है। फिल्मी स्टाइल में कार रोककर हुई फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप है। वहीं अज्ञात आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये हैं। घटना को लेकर बिलासपुर आईजी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, मौके पर वो पहुंच रहे हैं…।