छत्तीसगढ़जिले

जोगी कांग्रेस की चुनावी आमसभा, तीन विधानसभा क्षेत्रों में की ताबड़तोड़ सभाएं, कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर साधा निशाना

बिपत सारथी@पेंड्रा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज अपने पिता स्व अजीत जोगी के तर्ज में हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ के 3 विधानसभा में ताबड़तोड़ सभाएं की। जिसमे अकलतरा और कोटा में सभा करने के बाद मरवाही विधानसभा के निमधा गांव पहुंचे। जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे जोगी समर्थकों से भेंट मुलाकात किया। आम सभा को संबोधित करते 10 कदम गरीबी खत्म का नारा देते हुए अपने पार्टी के प्रत्याशी गुलाब राज के पक्ष में समर्थन मांगा और कांग्रेस सरकार के 36 वादों में से एक शराबबंदी वादे को लेकर घेरा , कहा कि कांग्रेस गंगाजल लेकर शपथ लेने के बाद भी प्रदेश में शराबबंदी नही की। बल्कि गांवों में विकास की जगह शराब की गंगा बहने लगी है। 5 साल कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ की जनता को लूटने का काम की है। जिसके खिलाफ जेसीसी पार्टी 90 विधानसभा में चुनाव लड़ रही है, लेकिन भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए मै पाटन से नामांकन दाखिल किया है।

पाटन में पहली बार चुनाव हो रहा है। पहले चाचा भतीजे के बीच मैच फिक्सिंग होती थी, मैं मुर्ख नहीं जो सिर्फ पाटन से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं दो सीटों से भी लड़ सकता था। मुझे पाटन की जनता पर भरोसा है। मेरी लड़ाई भूपेश सरकार से नहीं भ्रष्टाचार से हैं। वही भाजपा और आम आदमी पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता आज अमित जोगी के समक्ष अपनी पार्टी छोड़कर जोगी कांग्रेस में प्रवेश किया है…

Related Articles

Back to top button