मनीष@महासमुंद। (Accident) छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि अनियंत्रित होकर पलटी पिकअप में कई लोग घायल हो गए।
(Accident)पहला मामला एनएच 53 के तुमगांव तिराही का है। रायल बस ट्रैवल्स की बस ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों में से दो की मौत हो गई। वहीं एक घायल है। बस सरायपाली से रायपुर जा रही थी। बस चालक को पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है। (Accident)मृतकों की पहचान अभी नही हो पाई है । तुमगांव पुलिस जांच मे जुटी हैं।
वहीं दूसरा हादसा ग्राम छुरिया फिगेश्वर गरियाबंद से तुरतुरिया मंदिर जा रही पिकअप वैन सिरपुर रोड मे फूसेराडीह के पास वाहन का कमानी टूटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप वाहन मे सवार बारह लोग घायल हो गए। घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुमगांव लाया गया। घायलों मे 7 महिला व 5 पुरुष शामिल है ।तुमगांव पुलिस जांच में जुटी है।