कबीर धाम(कवर्धा)
Accident: रायपुर- जबलपुर नेशनल हाइवे दर्दनाक हादसा, नायब तहसीलदार सहित 3 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल, जांच में जुटी चिल्फी घाटी पुलिस

कवर्धा। (Accident) रायपुर- जबलपुर नेशनल हाइवे में ग्राम पगवाही के पास भयानक हादसा हुआ है. हादसे में नायब तहसीलदार सहित 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 1 गंभीर रूप से घायल है. मृतक सतीश बोड़ला में नायब तहसीलदार थी. दो अन्य मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. हादसे के बाद डेढ़ घंटे तक सभी वाहन में फंसे हुए थे। (Accident) जिन्हें कटर की सहायता से निकाला गया. घायल चंदन आबकारी विभाग में गार्ड है. चिल्फी थाना पुलिस जांच में जुटी है।