छत्तीसगढ़क्राईमसरगुजा-अंबिकापुर

विधायक के दामाद के यहां चोरी, सोने -चांदी के साथ नगदी पर किया हाथ साफ, डीवीआर भी ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद के यहां चोरी ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. चोर अपने साथ घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए. 

दरअसल अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र नगर स्थित सामरी विधायक चिंतामणि महाराज के दामाद के यहां घर के लोग शादी समारोह में गए हुए थे. वही बीती रात अज्ञात चोरों ने 25000 नगद समेत सोने,चांदी के जेवरात पार कर दिया. 

वही परिवार वालों ने बताया कि चोरों के द्वारा सामने का दरवाजा खोल कर अंदर घुसे और घर में रखें नगदी समय सोने, चांदी ले उड़े. जिसकी अनुमानित लागत सवा 3 लाख बताया है।

 घर में लगे 12 सीसीटीवी कैमरे में चोरो की तस्वीर भले ही कैद हो गई हो लेकिन चोरो ने डीवीआर भी अपने साथ ले गए है. इधर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची और हर पहलुओं पर जांच कर रही है. बहरहाल गांधीनगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. बावजूद पुलिस के हाथ अभी खाली है। 

Related Articles

Back to top button