जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी अंतर्गत डिस्पोजल फैक्ट्री के पास हुई दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गई। तेज रफ्तार सियाज कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई।
मृतक युवतियों की पहचान कोरबा निवासी मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े के रूप में हुई है। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई। चैतमा चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि मृतक युवतियां अपने दोस्तों के साथ मलानी गई थीं और वापस लौटते वक्त बिलासपुर से कोरबा की ओर आ रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक घटना से इलाके में शोक का माहौल है।