
मीनू साहू@बालोद. छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में ग्रामीण अंचल पर किसान बसते हैं। जिसके जीवन में सड़क मूलभूत सुविधाओं में से एक हैं, लेकिन इन दिनों जिले के रोड की स्थिति बदहाल हो गई है. जिला मुख्यालय से अर्जुंदा को जोड़ने वाली यह सड़क जूंगेरा से घुमका तक लगभग चार,पांच किलोमीटर पिछले कई सालों से गड्ढों में तब्दील है. जिसकी वजह से वाहन मालिक और स्थानीय लोगों को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
संबंधित अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस सड़क पर गाड़ियां चलती नहीं बल्कि रेंगती हैं. समझ पाना मुश्किल है कि गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढे हैं. दुर्घटना होना आए दिन की बात हो गई हैं.इस सड़क को लेकर ग्रामीण ने पीडब्ल्यूडी अधिकारी से बात की तो वह अपना पल्ला झाड़ लिया. सड़क की जर्जर स्थिति को लेकर कई बार शिकायत की गई है। स्थानीय वाहन चालक लोग इस जर्जर सड़क का खामियाजा भुगतने को मजबूर हैं।