Uncategorized

Accident: दर्दनाक हादसा….स्कूटी और कार की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने तोड़ा दम

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। (Accident) जिले में कार और स्कूटी की जोरदार भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में 1 पुरूष , महिला और 10 साल का बच्चा शामिल है। तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। स्कूटी पर सवार होकर तीनों बतौली से बेलकोटा की और वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। हादसे में स्कूटी और कार के परखच्चे उड़े गए हैं। हादसाबतौली थाना क्षेत्र के ग्राम बेलकोटा का है।

Related Articles

Back to top button