Chhattisgarh

सक्ति में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों ने ली शपथ

सक्ति(चुणामणी उपाध्याय)। सक्ति जिले के नगर पंचायत डभरा में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बिहार मंगल भवन में आयोजित किया गया। इस समारोह में डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार ने नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक कवंलधर साहू और 15 पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष दीपक कवंलधर साहू ने कहा कि वे नगर में बिना भेदभाव के चौमुखी विकास करेंगे और स्वच्छता को प्राथमिकता देंगे। उन्होंने नगरवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि सभी के सहयोग से ही वे अध्यक्ष पद तक पहुंचे हैं।

समारोह में सांसद कमलेश जांगड़े, जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, पूर्व विधायक खिलावन साहू, केशव चंद्रा, और अन्य गणमान्य नागरिक व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button