Surajpur: क्या राईस मिलरों पर दबाव बनाने के लिए हो रही कार्रवाई? या शासकीय भूमि पर कब्जा…पढ़िए पूरी खबर

अंकित सोनी@सूरजपुर। (Surajpur) जिले में मिलिंग के काम की गति धीरे होने से जिला प्रशासन को कई व्यवहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने अब राईस मिलर्स के खिलाफ सख्त रवैया अपना लिया है इसी कड़ी में राजस्व विभाग ने कई राईस मिलों की जमीन की नाप जोक की और सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पाये जाने पर सरकारी बुलडोजर भी चला दिया। (Surajpur) जिसको लेकर राईस मिलर्स काफी नाराज हैं।वहीं लॉकडाउन में मजदुरों की कमी के कारण धान का उठाव नहीं कर पा रहे हैं। जिन राईस मिलों में बुलडोजर चला है । (Surajpur) उनके संचालक का कहना है कि ये निर्माण आज का नहीं बल्कि 40 साल पहले हमारे पुर्वजों ने की है। जबकी आज की ये कार्रवाई मिलरों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है। जिला प्रशासन धान का उठाव किसी भी तरह का करने प्रेसर बना रहे हैं। दूसरी तरफ मौके पर मौजुद SDM का कहना है कि ये कार्रवाई अतिक्रमण पर हुई है। जिन्होंने शासकीय भूमि पर कब्जा किया था उनके यहां कार्रवाई की गई है।