छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
आप के कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एमसीडी में हुई जीत को लेकर जश्न मनाया

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। अंबिकापुर के घड़ी चौक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने दिल्ली एमसीडी में हुई जीत को लेकर जश्न मनाया .
दरअसल एमसीडी का चुनाव दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को भारी बहुमत से जीता कर एमसीडी में अपनी जगह बनाई है जहां भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी की कड़ी टक्कर के बावजूद आम आदमी पार्टी ने इस जीत को जनता का भरोसा बताया है। जिसको लेकर अंबिकापुर के घड़ी चौक में आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ दिल्ली वासियों का स्वागत किया गया और कहा कि 15 सालों से एमसीडी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी वही आम आदमी पार्टी पर भरोसा जताकर दिल्ली वासियों ने भाजपा को करारा जवाब दिया है।