छत्तीसगढ़कोंडागांव

दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल….

कोंडागांव. जिले के एनएच 30 पर 2 ट्रकों के बीच हुई टक्कर में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया..जिसे कड़ी मशक्कत के बाद केबिन से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. वहीं दूसरा ट्रक ड्राईवर सुरक्षित बताया जा रहा है. हादसा एनएच 30 पर सिंगनपुर के पास का है….

जानकारी के मुताबिक एक ट्रक जगदलपुर से रायपुर ईमली भरकर केशकाल थाना क्षेत्र के ग्राम सिंगनपुर स्थित मेमन फ्यूल्स के पास जा रहा था. इस दौरान दूसरी ट्रक भी तेज रफ्तार से आकर ट्रक में जा भिड़ी. इस घटना में एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. और घायल हालत में ट्रक के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक फंसा रहा. ड्राइवर के दोनों पैर बुरी तरह कुचल गए. घायल ड्राईवर को तत्काल केशकाल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे कांकेर अस्पताल रिफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस, फायर ब्रिगेड और क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाकर मामले की जांच में जुट गई

Related Articles

Back to top button