छत्तीसगढ़जगदलपुर

भीषण सड़क हादसे में तीन महिलाओं की मौत, 13 से अधिक घायल, फॉर्म हाउस पर काम कर लौट रहे थे वापस

जगदलपुर। जिले के बकावंड थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर के पास हुए भीषण सड़क हादसे में तीन महिला मजदूरों की मौत हो गई…बताया जा रहा है कि रोहित चावड़ा कृषि फार्म पर काम कर वापस ओडिसा लौट रही पिकअप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन महिलाओं ने मौके पर ही दम तोड़ दिया..जबकि 10 से अधिक लोग घायल हो गए.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताय लाया गया..जहां उनका इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, ओडिशा के नबरंगपुर जिले के कोटियारिगुड़ा की कमला पुजारी की पिकअप मजदूरों को भरकर ओडिसा वापस ले जा रहा था. तभी अज्ञात वाहन ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद से अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस हादसे में सिरहागुड़ा निवासी तीन महिला मजदूर पुरनी भतरा (60), दयावती (38), और नंदाय (56) की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया..वहीं मृत महिलाओं के शव को पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

Related Articles

Back to top button