फर्रुखाबाद : ट्रक और पिकअप की टक्कर, 2 लोगों की मौत, 14 अस्पताल में भर्ती

फर्रुखाबाद। यूपी के फर्रुखाबाद में एटा-बरेली हाइवे पर शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में 14 लोग घायल भी हुए हैं. पुलिस के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाहन मथुरा की तरफ से फर्रुखाबाद आ रहा था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहन में सवार 14 लोग घायल हो गए.
अस्पताल में इलाज के दौरान 50 साल के ओम प्रकाश गुप्ता और एक अज्ञात ड्राइवर की मौत हो गई. बाकी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
इस हादसे के बाद स्थानीय लोग भी मौके पर जमा हो गए. वहीं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.
पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह हादसा लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ या कोई अन्य वजह थी. स्थानीय प्रशासन ने घायलों के बेहतर इलाज का आश्वासन दिया है और कहा है कि घटना की पूरी जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.