
नितिन@रायगढ़। शहर के शहीद हेमू कलानी चौके से कलेक्ट्रेट की तरफ जाने वाली चक्र पथ सड़क में शाम करीब 7.30 में एक भीषण हादसा घटित हुआ। जिंसमे एक तेज रफ्तार एर्टिगा चालक ने सड़क से गुजर रहे अधेड़ को बुरी तरह से कुचल दिया।
हादसा इतना भयावह था कि अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उस व्यस्ततम सड़क में जाम की स्थिति बन गई। बड़ी संख्या में लोग यह जमा हो गए। किसी तरह घटना की सूचना चक्रधर नगर पुलिस को मिली। पुलिस समय रहते मौके पर पहुंची और वाहन छोड़कर भागने के फिराक में लगे एर्टिगा चालक को धर दबोचा।
वही बमुश्किल गाड़ी में दबे अधेड़ की शव को निकाला गया। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि होटल आमंत्रण के सामने से आ रही एर्टिगा की रफ्तार काफी तेज थी,चालक वाहन को लापरवाही पूर्वक चला रहा था। हल्की बारिश हिने की वजह से सड़क पार कर रहा अधेड़ जो भीख मांगकर गुजर बसर करता था,वह नजर नही आया और वाहन के नीचे आ दबा। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
समाचार लिखे जाने तक दुर्घटना कारित करने वाले चालक और वाहन को चक्रधर नगर पुलिस अपने साथ थाने ले आई है,जहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।।