असिस्टेंट डायरेक्टर के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, FIR दर्ज, CBI ने 20 लाख घूस के साथ किया था अरेस्ट

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने ही असिस्टेंट डायरेक्टर संदीप सिंह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने संदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. इस बीच, ईडी और सीबीआई की संयुक्त टीम ने संदीप सिंह के घर, ईडी मुख्यालय में में उनके ऑफिस और दूसरे ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके साथ ही संदीप सिंह के तत्काल निलंबन की कारवाई शुरू हुई है.
ईडी के मुताबिक जिस मामले में सीबीआई ने संदीप सिंह को गिरफ्तार किया, उसमें वो जांच अधिकारी नही थे. मामले की जांच में सीमित समय के लिए उन्हें जोड़ा गया था, लेकिन संदीप सिंह ने खुद को ही जांच अधिकारी के रूप में प्रस्तुत किया. ईडी पूरे मामले की जांच कर रही है. सीबीआई ने ईडी के इस अधिकारी को 20 लाख रुपए घूस के साथ गिरफ्तार किया था.
बता दें कि सीबीआई ने बुधवार को दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सहायक निदेशक संदीप सिंह को मुंबई के एक जौहरी से 20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. संदीप सिंह ने उनके बेटे को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी थी.