देश - विदेश

ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 9 अधिकारियों के 28 ठिकानों पर जारी है छापेमारी, जेवरात, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन बरामद

बेंगलुरु। (ACB) कर्नाटक (Karnataka) में आय से अधिक संपत्ति के मामले में ACB के अधिकारियों ने आज  9 ठिकानों पर छापेमारी कार्यवाही की। कर्नाटक में आय से अधिक संपत्ति के मामले (Disproportionate Asset Cases) में भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (Anti corruption bureau) की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। यह छापेमारी (Raid) राज्य के 11 जिलों में जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, (ACB) ब्यूरो के 52 अधिकारी और 172 स्टाफ नौ अधिकारियों के 28 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं।(ACB)  इस काम में भारी तादाद में पुलिस बल की भी सहायता ली जा रही है।  ये सभी अधिकारी अलग-अलग विभागों में तैनात हैं। इनके खिलाफ एसीबी (ACB) में शिकायत दर्ज की गई थी।

बताया जा रहा है कि एसीबी की छापेमारी के दौरान कर्नाटक के मैसूर (Mysore) में CESCom के अधीक्षण अभियंता केएम मुनिगोपाल राजू के घर पर भारी मात्रा में जेवरात, महंगी घड़ियां और सोने के बर्तन बरामद हुए हैं। साथ ही टीम ने भारी मात्रा में नकदी भी बरामद किया है।

Related Articles

Back to top button