जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कार्रवाई करते हुए एफसीआई यानी भारतीय खाद्य निगम भरतपुर ने ऑडिटर जनरल विनोद कुमार कश्यप और मैनेजर क्वालिटी मुन्नूलाल मौर्य को एक किसान से एक लाख रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
ACB के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी भरतपुर को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) भरतपुर में 91 हजार कट्टे अनाज मंडी रूपवास से जमा करवाये थे.
लेकिन जमा रसीद देने की एवज में प्रति कट्टे 1 रुपये के हिसाब से कमीशन के रूप में एक लाख रुपये की रिश्वत राशि मांगकर विनोद कुमार कश्यप सहायक श्रेणी प्रथम (एजी. प्रथम), भारतीय खाद्य निगम भरतपुर द्वारा परेशान किया जा रहा है.
आवास और अन्य ठिकाने पर तलाशी तेज
जिस पर एसीबी भरतपुर इकाई (ACB Bharatpur Unit) के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया. इसके बाद आज उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल (Deputy Superintendent of Police Parmeshwar Lal) और उनकी टीम द्वारा ट्रैप की कार्रवाई करते हुए एफसीआई के ऑडिटर जनरल विनोद कुमार भारतीय खाद्य निगम भरतपुर (Food Corporation of India Bharatpur) को परिवादी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.