इंस्पेक्टर ने पेट्रोल पंप संचालक से मांगी रिश्वत, ACB ने किया अरेस्ट

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एसीबी ने नापतौल इंस्पेक्टर ओलिभा किषपोट्टा को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

एसीबी se मिली जानकारी के अनुसार ओलिभा किषपोट्टा नापतौल विभाग में पदस्थ है और पेट्रोल पंप में नापतौल में गड़बड़ी को लेकर उसने संचालक से 18,000 रुपये की मांग की थी। उसमें से 10,000 रुपये उसने एडवांस के रूप में ले लिए थे। आज उसे 8,000 रुपये लेते हुए एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा।

Exit mobile version