छत्तीसगढ़महासमुंद

ACB की कार्रवाई, 25 हजार की रिश्वत लेते कानूनगो अधिकारी रंगे हाथ गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पिथौरा तहसील कार्यालय में पदस्थ कानूनगो अधिकारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। कानूनगो माईकल पीटर पर आरोप है कि उसने काम के बदले में 25 हजार रूपए के रिश्वत की मांग की।

जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता राजू चौहान की शिकायत पर ACB की टीम ने कार्रवाई की है। शिकायत में कानूनगो अधिकारी माईकल पीटर द्वारा काम के बदले रिश्वत मांगने की बात कही गई थी।


शिकायत की जांच के बाद ACB ने पिथौरा तहसील कार्यालय में छापा मारा और माईकल पीटर को रिश्वत की रकम के साथ पकड़ लिया। एसीबी के अधिकारी रिश्वरखोर अधिकारी से पूछताछ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button