ChhattisgarhStateNews

ABVP की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक, देश भर के 478 प्रतिनिधि होंगे शामिल

रायपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की तीन दिवसीय बैठक 29 से 31 मई तक रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम सभागार में आयोजित की जा रही है।

इस बैठक में देशभर से 478 से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले 28 मई को परिषद के विभिन्न आयामों की बैठकें होंगी, जिनमें 250 से ज्यादा सदस्य भाग लेंगे। इस बैठक में शिक्षा, पर्यावरण, आंतरिक सुरक्षा, भारत के वैश्विक संबंधों और वर्तमान मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ABVP की आगामी गतिविधियों की योजना बनाना और छात्र-नीति में सकारात्मक योगदान देना है।

सांस्कृतिक प्रदर्शनी और बिरसा मुंडा सम्मान

कार्यक्रम की शुरुआत 27 मई की शाम एक सांस्कृतिक प्रदर्शनी से होगी, जिसका उद्घाटन उपमुख्यमंत्री अरुण साव करेंगे। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ का इतिहास, लोक कला, मूर्तिकला, बस्तर आर्ट और भारतीय गणतंत्र के 75 वर्षों की झलक देखने को मिलेगी। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में उनकी जन्मभूमि उलिहातु से लाई गई मिट्टी भी कार्यक्रम स्थल पर लाई जाएगी। बाद में यह मिट्टी देशभर के विभिन्न राज्यों में स्मृति-स्वरूप भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री करेंगे नागरिक अभिनंदन

28 मई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन समारोह होगा, जिसमें रायपुर के गणमान्य नागरिक भी हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम समाज के साथ संवाद और भागीदारी की परंपरा को दर्शाता है।

पारित होंगे पांच अहम प्रस्ताव

  • भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन कगार’ को सम्मान देने का प्रस्ताव
  • कोचिंग संस्थानों की अवैध फीस वृद्धि पर नियंत्रण हेतु नीति
  • केंद्रीय विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की शीघ्र नियुक्ति की मांग
  • आंतरिक सुरक्षा पर आधारित विचार
  • भारत के वैश्विक संबंधों पर विशेष प्रस्ताव
  • इसके अलावा, गुजरात के द्वारिका में हुई बैठक के सुझावों पर भी चर्चा होगी।

पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नवाचार

कार्यक्रम को पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल बनाया गया है। सब्जियों के छिलकों से कंपोस्ट खाद बनाई जाएगी, भोजन की बर्बादी रोकने के लिए ‘जीरो फूड वेस्ट’ नीति अपनाई गई है। बचा हुआ भोजन जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। बर्तनों की सफाई लकड़ी की भूसी से की जाएगी और गोधन से बने नेमप्लेट्स का उपयोग कर प्लास्टिक से बचाव किया जाएगा।

युवाओं को सक्रिय भूमिका में लाने की कोशिश

ABVP के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि यह बैठक युवाओं को समकालीन भारत की दिशा तय करने में सक्रिय भागीदार बनाने की एक अहम कड़ी है। शिक्षा, सुरक्षा, पर्यावरण और वैश्विक मुद्दों पर संगठन का स्पष्ट दृष्टिकोण तय किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button