आप ने जारी की तीसरी सूची, अब तक 33 सीटों पर पार्टी ने की उम्मीदवारों की घोषणा

रायपुर। आम आदमी पार्टी की ने की तीसरी सूची जारी कर दी है।अब तक कुल 33 सीटों पर ‘आप’ उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है।
बैकुंठपुर (3) विधानसभा से डॉ. आकाश जयसवाल होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
कटघोरा (22) विधानसभा से चंद्रकांत डिकसेना होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
लोरमी (26) विधानसभा से मनभजन टंडन होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
मुंगेली (27) विधानसभा से दीपक पात्रे होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
जैजैपुर (37) विधानसभा से दुर्गालाल केवट (निषाद) होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
कसडोल (44) विधानसभा से लेखराम साहू होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
गुंडरदेही (61) विधानसभा से जशवंत सिन्हा होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
दुर्ग ग्रामीण (63) विधानसभा से संजीत विश्वकर्मा होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
पंडरिया (71) विधानसभा से चमेली कुर्रे होंगी ‘आप’ उम्मीदवार*
बस्तर (85) विधानसभा से जगमोहन बघेल होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*
जगदलपुर (86) विधानसभा से नरेंद्र भवानी होंगे ‘आप’ उम्मीदवार*





