सरगुजा-अंबिकापुर

AAP पार्टी का BTI कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पैदल मार्च, अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों हसदेव अरण्य को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन देखा जा रहा है और इसकी गूंज देश नहीं विदेशों तक पहुंच चुकी है.वहां से भी हसदेव अरण्य को बचाने के लिए राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अपील की जा रही है.

इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने हसदेव अरण्य को बचाने के लिए बीटीआई कॉलेज से लेकर कलेक्ट्रेट ऑफिस तक पैदल मार्च कर अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग हैं कि हसदेव अरण्य को लेकर जो फर्जी ग्राम सभा प्रस्ताव पारित किया गया है उसकी जांच करवाई जाए.

वही डब्लूडब्लूआई की रिपोर्ट की समीक्षा एक बार फिर की जाए साथ ही पांचवी अनुसूचित जनजाति क्षेत्रों को बचाने के लिए सरकार द्वारा विशेष पहल करते हुए हसदेव अरण्य को बचाने की पहल करें. इधर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर हमारे तीन बिंदुओं की मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो आगामी 21 तारीख को सीएम हाउस का घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा.जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

Related Articles

Back to top button