केजरीवाल नई दिल्ली, CM आतिशी लड़ेगी कालकाजी से चुनाव, आप ने 38 उम्मीदवारों की अंतिम सूची की जारी

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने 38 उम्मीदवारों की चौथी और अंतिम सूची जारी कर दी है। इस सूची में प्रमुख नेताओं के नाम शामिल हैं:
अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे, जो वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी फिर से कालकाजी से चुनावी मैदान में होंगी।
सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे, जो वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं।
इसके अलावा, कस्तूरबा नगर से आम आदमी पार्टी ने अपने मौजूदा विधायक मदन लाल का टिकट काट कर रमेश पहलवान को उम्मीदवार बनाया है। रमेश पहलवान और उनकी पार्षद पत्नी कुसुम लता ने हाल ही में भाजपा छोड़कर AAP जॉइन की थी।
AAP के अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में शामिल हैं:
गोपाल राय बाबरपुर से,
जरनैल सिंह तिलक नगर से,
सत्येन्द्र कुमार जैनशकूर बस्ती से,
अमानतुल्ला खान ओखला से,
मुकेश कुमार अहलावत सुल्तानपुर माजरा से,
रघुविंदर शौकीननांगलोई जाट से,
सोम दत्त सदर बाजार से,
इमरान हुसैन बल्लीमारान से चुनाव लड़ेंगे।
यह लिस्ट आम आदमी पार्टी के चुनावी प्रचार के दृष्टिकोण को दर्शाती है, जिसमें पार्टी ने कई मौजूदा विधायकों के टिकट को बरकरार रखा है और कुछ नए चेहरों को भी मौका दिया है।