देश - विदेश

AAP नेता सत्येंद्र तिहाड़ जेल से आए बाहर


नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल से बाहर आ चुके हैं। बता दें कि धनशोधन मामले में दिल्ली की एक कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है। सत्येंद्र जैन के जेल से बाहर आने पर मनीष सिसोदिया ने बयान देते हुए कहा, "बहुत खुशी की बात है, हमारा हीरो वापस आ गया है।" कोर्ट द्वारा जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर निकलते ही सत्येंद्र जैन ने कहा कि आतिशी जी आपको भी जेल जाना होगा। अन्याय के खिलाफ हमें लड़ाई जारी रखनी होगी। बता दें कि जब सत्येंद्र जैन जेल से बाहर निकलने उस दौ रान जेल के बाहर सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह पहले से मौजूद थे। वहीं सीएम आतिशी ने कहा, "सत्य की विजय हुई है।"

जेल से बाहर आने पर क्या बोले सत्येंद्र जैन

जेल से बाहर आने के बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि आम आदमी राजनीति में न आ जाए और आम आदमी चुनाव न लड़े, इसलिए ये षडयंत्र कर रहे हैं ताकि आम आदमी आकर इनकी दुकान न बंद कर दे। देश के सारे संसाधन कुछ लोगों को दिए जा रहे हैं। एक तरफ है दो के लिए काम करने वाली सरकार वर्सेज जनता के लिए काम करने वाली अरविंद केजरीवाल की सरकार। उन्होंने कहा कि आतिशी जी हावर्ड से पढ़ के आ गई। इनको भी जेल जाना होगा। अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कहा था कि आग का दरिया है और तैरकर जाना है। ये आग का दरिया है इसे तैरकर जेल जाना है। मुझे आम आदमी पार्टी का टिकट मिला, 2 दिन बाद मुझे गिरफ्तार कर लिया गया। तब भी उनकी यही कहानी थी। उस समय एक डॉक्टर साहब से मैंने कहा कि आप इलेक्शन लड़ लो तो वो डर गए और बोले कि आपको गिरफ्तार कर लिया हमें भी गिरफ्तार कर लेंगे। आप आम आदमी को सपोर्ट करिए, डरिए मत।

Related Articles

Back to top button