AAP ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से साधा संपर्क, कहा- पार्टी के लोगों ने उनसे किए थे संपर्क , बीजेपी में नहीं जाऊंगा….कांग्रेस के प्रति निष्ठावान

रायपुर। पंजाब में शानदार जीत के बाद अब आप पार्टी छत्तीसगढ़ साधने में जुटी हूँ. प्रदेश कांग्रेस के कद्दावर नेता और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से भी आप ने संपर्क साधा है। यह बात खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ही स्वीकार की है।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने को लेकर कहा, आप पार्टी के लोग उनसे संपर्क किए थे, लेकिन अभी आप की स्थिती छत्तीसगढ़ में वैसी नहीं है, जैसा पंजाब या दिल्ली में है. ऐसे में आप में जाने का सवाल ही नहीं हैं.
सीएम वाले सवाल और दूसरे पार्टी ज्वाइन करने के हालात को लेकर कहा बीजेपी में नहीं जाऊंगा….वैचारिक रूप से बीजेपी के साथ नहीं हूं.
मजाकिया लहजे में कहा कि बीजेपी में सीएम बनने का स्कोप नहीं हैं…मेरी परिवार की पांच पीढ़ियां कांग्रेस से जुड़ी हुई हैं. मैं कांग्रेस के प्रति निष्ठावान हूं.
चुनाव के बाद चार लोगों को सीएम पद के लिए दिल्ली बुलाया गया, जिसमें भूपेश बघेल, डॉ. चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू और टी एस सिंहदेव के नाम पर चर्चा बदलाव को लेकर अभी भी अंतिम हां या ना को लेकर निर्णय नहीं हो पाया. उन्होंने इशारे में कहा कि जिस समय मुख्यमंत्री के नाम का चर्चा चल रहा था, उस समय जिनके पास ज्यादा विधायक थे उन्हें नहीं बनाया गया.