शेयर बाजार ने रचा इतिहास… Sensex पहली बार 85000 के पार, निफ्टी ने भी किया कमाल

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बीते दो दिनों से जोरदार तेजी देखने को मिल रही थी, लेकिन मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर ओपन हुए. हालांकि, ये गिरावट ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और दोनों इंडेक्स 15 मिनट के कारोबार के बाद ही ग्रीन जोन में आ गए. इस बीच धीमी रफ्तार के बावजूद शेयर मार्केट में नया इतिहास रच गया. दरअसल, जैसे ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की 30 शेयरों वाले Sensex में तेजी आई ये उछलकर 85,041.34 के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया. ऐसा पहली बार है जबकि सेंसेक्स ने 85,000 का आंकड़ा पार किया है. निफ्टी भी 26000 के बेहद करीब ट्रेड कर रहा है.
लाल निशान पर हुई थी शुरुआत
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ लाल निशान पर हुई थी. एक ओर जहां सेंसेक्स 130.92 अंक गिरकर 84,860.73 के लेवल पर ओपन हुआ था और कुछ देर बाद ये गिरावट तेजी में तब्दील हो गई और सेंसेक्स 115 अंक से ज्यादा उछलकर 85,052.42 के हाई लेवल पर पहुंच गया. दूसरी ओर निफ्टी की अगर बात करें, तो ये इंडेक्स 22.80 अंक की गिरावट के साथ 25,916.20 पर ओपन हुआ था और सेंसेक्स की तरह ही ग्रीन जोन में आकर 25,978.90 तक उछल गया, जो इसका नया ऑल टाइम हाई लेवल है.
कल भी तोड़े थे पुराने रिकॉर्ड
इससे पहले बीते कारोबारी दिन सोमवार को भी शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स ने अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई लेवल पर क्लोजिंग की थी. बीएसई का सेंसेक्स 84,651.15 के लेवल पर खुला था और दिन के कारोबार के दौरान 84,980.53 के स्तर तक पहुंचा था. इसके बाद 384.30 अंक की उछाल लेते हुए 84,928.61 के लेवल पर क्लोज हुआ था. एनएसई के निफ्टी ने भी खूब दौड़ लगाई थी और ये 25,872.55 के लेवल पर ओपन होने के बाद कारोबार के दौरान 25,956 के स्तर पर पहुंचा था. हालांकि, मार्केट क्लोज होने पर निफ्टी 148 अंक की तेजी के साथ 25,939.05 के लेवल पर बंद हुआ था.