दाल मिल में लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जली फैक्ट्री, करोड़ों के नुकसान की आशंका

बलौदाबाजार : जिले के सूरजपुरा मार्ग स्थित शीतल पल्सेस दाल मिल में रविवार के तड़के भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आग में करोड़ों रुपये के दाल और बेसन के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मिल का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एडिशनल एसपी) और उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मौके पर पहुंचे। भाटा पारा ग्रामीण थाने की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। आग की घटना में हुए नुकसान का मूल्यांकन किया जा रहा है और पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version