राजधानी रायपुर के बेबीलोन टॉवर में आग, 40 लोग रेस्टोरेंट में फंसे – सभी सुरक्षित निकाले गए

रायपुर। राजधानी के बेबीलोन टॉवर में रविवार रात अचानक आग लग गई। आग टॉवर की दूसरी मंजिल पर लगी, लेकिन उसका असर ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गया। इस टॉवर की नौवीं मंजिल पर सांगरिया रेस्टोरेंट है, जहां करीब 40 लोग डिनर करने पहुंचे थे। अचानक धुंआ भर जाने से सभी लोग वहां फंस गए।
सूचना मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आया। कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी खुद मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की। दमकल की गाड़ियां तुरंत मौके पर भेजी गईं। धुएं की वजह से एक व्यक्ति की हालत बिगड़ गई थी, लेकिन समय रहते उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
रेस्टोरेंट में फंसे लोगों ने बताया कि धुआं ज्यादा बढ़ जाने के कारण कई लोग कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे। हालांकि, रेस्क्यू टीम समय पर पहुंच गई और सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना में किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ।

आग की वजह से टॉवर का कांच टूटकर नीचे गिर गया, जिससे आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया था। जिला प्रशासन ने स्थिति पर काबू पा लिया है और अब हालात सामान्य हैं।
