
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। माओवादियों की नापाक करतूत थमने का नाम नहीं ले रही है, इस बीच नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए एक युवक की हत्या कर दी, फिर शव को दुब्बापारा पोषणपल्ली पुराना स्कूल के पास फेंककर फरार हो गए…शव के पास से एक कागज भी बरामद किया गया है..हत्या की जिम्मेदारी मद्देड़ एरिया कमेटी ने ली है.सूचना पर भोपालपटनम् थाना क्षेत्र पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है…