Raipur एयरपोर्ट पर देशी कट्टा लहराते हुए एक युवक गिरफ्तार, पुलिस और एसटीएफ की टीम पूछताछ में जुटी

रायपुर। (Raipur) राजधानी में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। महीने में दो दिन के भीतर चाकूबाजी की 6 घटनाएं सामने आई हैं। बीते शुक्रवार को नाले में एक युवक का शव मिला। बढ़ते अपराध के साथ रायपुर पुलिस सवालों के घेरे में आ गई हैं। (Raipur) एक और रायपुर पुलिस अभियान चलाकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की बात कहती हैं। लेकिन पुलिस को चकमा देकर अपराधी वारदातों को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं।
(Raipur) राजधानी के एयरपोर्ट परिसर में देशी पिस्टल लेकर घूमते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया गया हैं। आरोपी आरोपी अमर द्विवेदी उर्फ गोलू को 12 बोर देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। वीआईपी मूवमेंट के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूमते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस और एसटीएफ की टीमें पूछताछ में जुटी हैं। तगड़ी सुरक्षा के बावजूद एक युवक देशी कट्टा लेकर एयरपोर्ट पर घूम रहा हैं, यह सुरक्षा में बड़ी सेंध हैं। मामला माना थाना इलाके का हैं।