
आनंद मिश्रा@बलरामपुर। जिले के वाड्रफनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है,पुलिस ने कार चोरी के मामले में दो आरोपियों को धर दबोचा है। वाड्रफनगर विकासखण्ड में पदस्थ पटवारी मोहनराम ने बीते दिनों कार चोरी की शिकायत वाड्रफनगर चौंकी में में दर्ज कराई थी। पूरे मामले में प्रार्थी के साथी पटवारी का पुत्र व एक अन्य सहयोगी ही कार चोर निकला।
वाड्रफनगर एसडीओपी अभिषेक झा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि प्रार्थी के साथी पटवारी का पुत्र ही कार को चोरी कर अम्बिकापुर में अपने साथी से बेचने सौदा किया था ,लेकिन पुलिस की ततपरता से सभी आरोपियों को पकड़ा गया,और न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।