देश - विदेश

शैवपीठ दर्शन से पहले तीर्थयात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, 4 लोगों की मौत, 28 घायल, एक नाबालिग के हाथ और पैर भी कटे

भुवनेश्वर

तीर्थयात्रियों से भरी एक बस सुकनाल घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि 28 लोग घायल हैं। हादसे का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि नाबालिग लड़के का हाथ और पैर दोनों कट गया। घटना रविवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है। बस में 40 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। मामला ओडिशा के कोरापुट जिला स्थित प्रसिद्ध शैवपीठ का है।

बस कटक के नियाली से तीर्थयात्रियों को लेकर शैवपीठ के लिए निकली थी। इधर, मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने इस घटना पर शोक प्रकट किया। साथ ही मृतक के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि व घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।

10 लोगों की हालत गंभीर 

बताया गया कि सभी तीर्थयात्री कटक और उसके आसपास के क्षेत्र के थे और शनिवार को कालाहांडी में मां माणिकेश्वरी का दर्शन करने के बाद शैवपीठ गुप्तेश्वर मंदिर जा रहे थे कि यह घटना घटी। घायलों में से 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें एक नाबालिग भी है, जिसका एक पैर एवं एक हाथ कट गया है।

Related Articles

Back to top button