
रायपुर। राजधानी के आमानाका थाना इलाके में युवक की झाड़ियों में सड़ी गली लाश मिली हैं जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गईं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और पंचनामा कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिम युवक की उम्र 40 साल के बीच बताई जा रहीं है। उसके हाथ पर गोदना गुदा हैं, जिस पर उसने मां लिखवाया हैं। बहराहल पुलिस राजधानी के अंतर्गत आने वाले सभी थानों में गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट चेक कर रही है। लेकिन मृतक कौन हैं, कहां से हैं उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।