ChhattisgarhStateNews

शादी में डांस नहीं करने पर युवक को फोडा सिर, केस दर्ज

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शादी में डांस नहीं करने की बात पर 3 युवकों ने मिलकर एक युवक को बेल्ट और बर्तन से मारकर सिर फोड दिया। युवक की शिनाख्त इंद्रजीत मालाकार (32) के रूप में हुई है। युवक ने आरोपियों की शिकायत कोतवाली पुलिस में की है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया, कि वो पॉलिटेक्निक कॉलेज जांजगीर-चांपा में चपरासी के पद पर पदस्थ है, जो अभी मधुबन पारा में रहता है। उसने बताया कि गुरुवार रात अपने दोस्त कमल उरांव की शादी के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए चांदमारी के सामुदायिक भवन में गया हुआ था। कार्यक्रम में नाच-गाना चल रहा था। तभी रात करीब 11 बजे मोहल्ले के विशाल साहू, बजरंग और दादू सिदार भी यहां पहुंचे और उसे डांस करने के लिए बोलने लगे। उसने मना किया तो आरोपियों ने विवाद करने के बाद मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button