छत्तीसगढ़
ईब नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, घंटों की मशक्कत के बाद शव निकाला गया बाहर

जशपुर। जिले में दोस्तों के साथ ईब नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत हो गई….बताया जा रहा है कि नहाने के लिए युवक ने जैसे ही नदी में छलांग लगाया….वह बाहर ही नहीं निकला…घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटों की मशक्कत के बाद युवक का शव बाहर निकाला गया है…वहीं पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है… यह घटना बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम दनगरी की है.